ग्राम पंचयात बाँसी में
मंगल दल की भूमि पर अवैध कब्जा
बाँसी ललितपुर (उप्र
ब्लॉक-जखौरा,
कस्बा बाँसी के ग्राम प्रधान किशन झा ने उप जिलाधिकारी तालबेहट के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कस्बा बाँसी मंगल दल,की भूमि पर राजस्व कर्मचारी की मिलीभगत से अबैध कब्जा कराया जा रहा है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कस्बा बाँसी में दबंग करोड़ो रूपये की ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा किये है.
ग्राम पंचायत बांसी में युवक मगल दल के नाम
आराजी नम्बर 191717 मि. में एक एकड़ का पट्टा आवंटित
, इस भूमि को सुरक्षित
बनाने हेतु ग्राम पंचायत द्वारा चाहरदिवारी का निर्माण कराया जा रहा है।
दिनांक- 17 अप्रैल 2022 को बांसी लेखपाल उक्त भूमि पर 20 वर्ष पुराने पट्टे सुविधा
शुल्क लेकर नाप आए हैं, जबकि लेखपाल की संज्ञान में है कि युवक मंगल दल की
उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा चाहरदिवारी बनायी जा रही है फिर भी जानबूझकर
लेखपाल द्वारा 20 वर्ष पुराना पट्टा नापकर
शांति पूर्ण माहौल बिगड़ने का काम किया
गया है।
COMMENTS