पठानकोट : कोटली नहर के पास स्कूटी व मोबाइल मिलने पर इलाके में फैली दहशत, थाना सदर की पुलिस ने जाँच की शुरू |
स्थानक लोगो ने पुलिस को सूचित किया पुलिस मोके पर पहुंची, पठानकोट अमृतसर हाईवे पर फ्लिईओवर के नीचे कोटली नहर के पास एक स्कूटी और मोबाइल मिला, मोबाइल में कोई सिम नहीं थी और स्कूटी चलाने वाला वी कोई शकश वहा मौज़ूद नहीं था, इसके चलते वहाँ पर स्कूटी चालक की पत्नी मोके पर वहा पहुंची और पुलिस को इसके बारे में सुचना दी |
पुलिस ने परिवार के कहने पर स्कूटी और मोबाइल को कब्ज़े में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है | लापता शख्श पठानकोट ढाकी एरिया का रहने वाला बताया जा रहा है और उसके पत्नी उसकी काफ़ी लम्बे समय से उसको ढूंढ रही थी, पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और लापता शख्श को ढूँढना शुरू कर दिया है.
संवाददाता गुलशन ( पठानकोट, पंजाब )
COMMENTS