लखनऊ : प्रयागराज से पांच दिन में जोश और जज्बे के साथ लंबा समय तय दौड़ लगाकर लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath ) के पास पहुंची है उसे वहा पर मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ का प्यार भरा आशीर्वाद मिला ( blessed ) उसे काजल के प्रयागराज से लखनऊ तक 200 किलोमीटर मुख्यमंत्री सम्मानित ( honored ) करके और यादगार बना दिया एथलीट बनने का है.
सपना रखने वाली काजल को मुख्यमंत्री द्वारा दौड़ने के लिए जूते भी उपहार में दिए ( Shoes also gifted )हैं जनपद प्रयागराज से मांडा थाना क्षेत्र के ललितपुर गांव निवासी नीरज निषाद की है 10 वर्षीय पुत्री काजल निषाद कक्षा 4 की छात्रा है काजल ने प्रयागराज में एक स्थानीय खेल में भाग लिया था और दौड़ कर पूरा किया ( ran out ) था परंतु कार्यक्रम में उचित सम्मान ना मिल पाने के कारण काफी निराश हो गई थी इसी बात को लेकर काजल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उसने मिलने की इच्छा जाहिर की जिसके लिए प्रयागराज से लखनऊ पैदल ही निकल पड़ी प्रयागराज से लखनऊ तक का करीबा 200 किमी लंबा सफर काजल ने 15 अप्रैल को पूरा किया सीधे मुख्यमंत्री मिलने 5 कालिदास मार्ग पर पहुंची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath ) को जैसे ही बात जानकारी मिली है उन्होंने काजल को तुरंत ही मिलने के लिए कहा काजल के इस लगन लगन और समर्पण को देखते हुए मुख्यमंत्री अपने हाथों से उसे सम्मानित किया और साथ ही उसे आगे भी इसी तरह दौड़ में एक नया मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित करते हुए जूते ट्रैक सूट और किट भी उपहार में दिया जब उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath )के द्वारा सम्मान मिला तो काजल की खुशी का कोई ठिकाना ना रहा इस उपहार के लिए उसने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया काजल बिंद का एडमिशन प्रयागराज की स्पोर्ट स्टेडियम ( Sports Stadium of Prayagraj )में कराए जाएं एडवांस ट्रेनिंग( advance training ) की सुविधा दी जाएगी .
काजल प्रयागराज में आयोजित ( held in Prayagraj )की जाने वाली अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में भी भाग ले चुकी है। यह मैराथन 42 किलोमीटर ( Marathon 42 Kilometers ) की होती है। इस दौड़ को उसने चार घंटा 22 मिनट में पूरा कर 14वां स्थान प्राप्त किया था। इससे पहले भी काजल ने प्रयागराज से नई दिल्ली ( Prayagraj to New Delhi ) के इंडिया गेट तक की करीब 720 किमी की यात्रा भी पैदल पूरी की थी।
संवाददाता राहुल पांडे
COMMENTS