पठानकोट : सिविल अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीजों को जल्द ही मिलेगी अस्पताल से सारी दवाइयां |
पठानकोट सिविल अस्पताल में लोगो इलाज करवाने के लिए इसलिए आते है की वहा से उनको सस्ता इलाज मिल सके पर मरीज कुछ दवाइयां बाहर से लेने को मज़बूर हैँ | जब लोगो से बात की गयी तो उन्होंने बताया की वह सिविल अस्पताल में इलाज करवाने आते हैँ की उनको यहाँ से सस्ता इलाज मिल सके पर यहाँ की डॉक्टरों द्वारा जो दवाइयां लिखी जाती है |वह उनको अंदर से नहीं मिलती वह उनको बाहर मेडिकल स्टोर्र से लेनी पड़ती है इस सम्बन्ध में जब SMO से बात की गयी तोह उन्होंने बताया की कल से मरीजों को सारी दवाइयाँ सिविल अस्पताल से ही मिलेगी |
संवाददाता गुलशन ( पठानकोट, पंजाब )
COMMENTS