विधुत तार गिरने से दो एकड़ की फसल जलकर खाक हुई.
बांसी (ललितपुर) थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहारा के मौजा खिरिया खुर्द में महेश नारायण गोस्वामी के अंदरु खेत पर गेंहू की पकी फसल खड़ी थी, कुछ फसल कटी हुई रखी थी । गोस्वामी जी के खेत के उपर से बांसी से रायपुर रेलवे लाइन तक के लिए ग्यारह के वी विधुत लाइन निकली है, जिसके तार काफी कमज़ोर है शुक्र वार की सुबह करीब 10 बजे इसी विधुत लाइन का एक तार अचानक टूटकर गिर गया.
विधुत लाइन में विधुत होने से फसल में आग लग गयी। आग लगते ही मौके पर मौजूद व आस पास के खेतों के किसान पानी लेकर आग बुझाने दौड़ पडे़ लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की दस मिनट में दो एकड़ की फसल जलकर खाक हो गयी, जिससे लगभग 60-70 हजार की फसल का नुकसान हो गया । किसानों ने बड़ी मशक्कत से आग बुझा ली गयी। महेश गोस्वामी ने पुलिस चौकी बांसी में विधुत विभाग की लापरवाही के खिलाफ तहरीर देकर कार्य वाही की मांग की है। पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र कुशवाहा ने मौके पर पंहुच कर निरीक्षण किया ।
COMMENTS