अंतिम जुम्मे की नवाज पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस फोर्स
राबर्ट्सगंज नगर स्थित पुरानी मस्जिद के बाहर तैनात पुलिस जवान
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित अंतिम जुम्मे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में रहता तैनात वही सदर एसडीएम राजेश कुमार सिंह व सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुरानी मस्जिद नई मस्जिद सहित आसपास क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जान आ गया हाल तैनात पुलिस जवानों को दी गई संबंधित जानकारी सदर एसडीएम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश क्रम में मुसलमान समुदाय के अंतिम जुम्मे की नवाज भाई चारे के साथ मनाने को लेकर जिला प्रशासन मस्जिद सहित आसपास क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दिया है जिसे किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत उत्पन्न ना हो पाए वहीं सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित सभी थाना चौकियों को वह हल्का प्रभारियों को अवगत करा दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में जहां नवाज अदा करने का स्थान चयन किया गया हो वहां सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल व्यवस्था रहे वही नगर स्थित पुरानी मस्जिद नई मस्जिद के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई और संबंधित सिपाहियों को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने को कड़े निर्देश दिए गए बता दें कि मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने को लेकर शासनादेश जारी हुआ था जिसको लेकर संबंधित भीड़ के अनुसार मौलाना के द्वारा दो तीन चार बार में नमाज अदा कराया गया। इस दौरान एसडीएम अंदर ट्रेनिग आकाश कुमार, यातायात प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, कोतवाली एस एस आई एस खान, चौकी कस्बा निरीक्षक संजय सिंह सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
जा रहा है माहे रमज़ान सबको तन्हा छोड़ कर - प्यारे कादरी
मुस्लिम समाज के सदर एजाज कादरी प्यारे भाई ने जुमा अलविदा पर कहा कि , खुदा का शुक्र है कि हम और आप रमज़ान मुबारक के नूरानी माहौल से फैजयाब हो रहे हैं ।
रमज़ान के आते ही इबादत का शौक बेदार हो जाता है । इस साल का रोज़ा प्रचंड धूप व घ
गर्मी में पड़ा ।
रमज़ान माह का आखिरी जुमा यानी जुमा अलविदा और सबे कद्र एक साथ पड़ा है, जो बड़ा ही अहम वाला रहा है,
जुमा अलविदा रमज़ान शरीफ की जुदाई का पैगाम देता है हर मुसलमान को रमज़ान के आने की खुशी और रमज़ान की जुदाई पर ग़म होना चाहिए।
अल्लाह फरमाता है , जो रमज़ान के जुदा होने का गम करें, अल्लाह उसके लिए जन्नत के दरवाजे खोल देता है ।
एजाज कादरी प्यारे भाई ने कहा कि " जा रहा है माहे रमज़ान सबको तन्हा छोड़ कर "
अल्लाह के जो नेक बंदे इस महीने की कद्र करते हैं, अपने गुनाहों की माफ़ी मांगते हैं, अल्लाह अपने करम से उसे जहन्नम के अजाब से बरी फरमा देता है ।
COMMENTS