उत्तराखंड टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम ( Kedarnath Dham )में पूर्ण हो चुके सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया।
निर्माणाधीन मंदाकिनी आस्था पथ ( Mandakini Aastha Path ) को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। केदारनाथ परिसर ( Kedarnath Complex ) के आस-पास हो रहे पहाड़ी शैली ( hill style )में भवनों के निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री ने केदार घाटी के निर्माण में अहम योगदान ( Important contribution in the construction of Kedar Valley ) दे रहे श्रमिकों का हालचाल जाना एवं उनकी हर समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों से वार्ता कर निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं को जाना एवं उनके अहम योगदान के लिये धन्यवाद किया .
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के आसपास मुख्य मार्ग में अस्त-व्यस्त पड़े मलबे, निर्माणाधीन सामग्री ( material under construction ) को हटाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बर्फ पिघलने के साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता ( quality in construction ) के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए .
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ( Devotees in the temple premises ) की सुविधा अनुसार प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। साथ ही बरसात के दौरान यात्रियों की सुविधा अनुसार ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया ( Drainage system developed ) जाएगा। जावलकर ने बताया कि वर्तमान में केदारनाथ धाम ( Kedarnath Dham ) के निर्माण के लिए करीब 700 श्रमिक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि केदारघाटी में ब्रह्म कमल वाटर पार्क ( Brahma Kamal Water Park ) का निर्माण किया जाएगा. उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ( Uttarakhand Chief Minister Dhami )ने केदारनाथ ट्रैक की जानकारी लेते हुए यात्रियों की सुविधा अनुसार विभिन्न जगहों पर ठहरने, पानी एवं बरसात के दौरान रैन सेटर के निर्माण कार्यों में गति लाने की बात कही। उन्होंने मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी ( Mandakini and Saraswati river )के किनारे सुरक्षा दीवार के साथ रेलिंग के निर्माण कराए जाने की बात कही। उन्होंने वासुकी ताल ट्रैक ( Vasuki Taal Track ) को विकसित किए जाने से संबंधित जानकारी लेते हुए इसमें शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केदार घाटी ( Kedar Valley ) का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi )के सपनों अनुसार किए जाने की बात कही इस दौरान विधायक शैला रानी रावत ( MLA Shaila Rani Rawat ), जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS