थौलधार ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कडींसौड में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार व प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट ने फीता काटकर किया शुभारंभ आयोजित स्वास्थ्य मेले में 415 के लोगों का पंजीकरण किया गया जाँच के बाद लगभग 400 लोगों को डॉक्टरों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण के उपरांत दवाइयां वितरित की गई इस मौके पर स्वास्थय मेले में आयुुुर्वेद व कृषि आदि के स्टाल लगाये गये है स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार और ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट मुख्य चिकित्साधिकारी श्री संजय जैन जी ने दीप जलाकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया विधायक पंवार जी ने कहा विधायक निधि से कडींसौड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन व कमांन्द उप स्वास्थय केंन्द्र को एक एम्बुलेंस देने की बात कही स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी को जल्दी ही प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को रेडियोलाँजिस्ट का पद सर्जन करने की मांग की है ब्लाक प्रमुख व मडंल अध्यक्ष थौलधार ने स्वास्थय सेवाओं की संचालित योजनाओं की जानकारी दी
इस दौरान कई लोगो ने आयुष्मान स्वास्थय कार्ड बनवाये मडंल अध्यक्ष रामचन्द्र खडुंडी व अन्य पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने डाक्टरों की कमी को पुरा करने की मांग उठाई इस मौके पर कडींसौड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी डाँक्टर नर्स जी एन एम ,ए एन एम व कर्मचारी गण व थौलधार प्रमुख प्रभा बिष्ट मडंल अध्यक्ष थौलधार रामचंद्र खडुंडी, सोबत सिंह पंवार, भगवती प्रसाद सेमवाल, ललित खडुंडी, विनोद भट्ट, महाबीर सेनवाल, अनिल भट्ट, पुष्पा जुयाल, सचिन खडुंडी, बुद्धि सिंह गुसांईं, बुद्धि सिंह बिष्ट, अतिश भट्ट,आदि मौजूद रहें
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
इस दौरान कई लोगो ने आयुष्मान स्वास्थय कार्ड बनवाये मडंल अध्यक्ष रामचन्द्र खडुंडी व अन्य पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने डाक्टरों की कमी को पुरा करने की मांग उठाई इस मौके पर कडींसौड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी डाँक्टर नर्स जी एन एम ,ए एन एम व कर्मचारी गण व थौलधार प्रमुख प्रभा बिष्ट मडंल अध्यक्ष थौलधार रामचंद्र खडुंडी, सोबत सिंह पंवार, भगवती प्रसाद सेमवाल, ललित खडुंडी, विनोद भट्ट, महाबीर सेनवाल, अनिल भट्ट, पुष्पा जुयाल, सचिन खडुंडी, बुद्धि सिंह गुसांईं, बुद्धि सिंह बिष्ट, अतिश भट्ट,आदि मौजूद रहें
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS