थौलधार : ग्राम पंचायत बन्स्युंल के युवा साथी राजबीर बयाड़ा व समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम वासियों द्वारा श्री जोत सिंह बिस्ट पूर्व प्रमुख थौलधार ( former chief thuladhar ) श्री जयवीर रावत जिला पंचायत सदस्य बन्स्युंल वार्ड श्री गौरव तिवारी युवा नेता धनोल्टी के नेतृत्व मे एक बैठक का आयोजन ( organize a meeting ) किया गया है.
बैठक का जो मुख्य उददेश्य था पी एम जी एस वाई के द्वारा गैर नगुण मैडंखाल मोटर मार्ग पर किये गये डामरीकरण व अन्य कार्यो में लापरवाही ( negligence in work ) की गई है जिसमें श्री बिष्ट जी ने कहा है कि इस प्रकार से निर्माणाधीन कम्पनी ( company under construction ) के ठेकेदार द्वारा जो लापरवाही बरती गई उसको लेकर हम सभी शीघ्र ही विभागीय अधिकारियों से बात करेंगे और जिलाधिकारी के माध्यम से शीघ्र ही रोड़ पर कार्य शुरू करवाया जायेगा.
जिला पंचायत सदस्य श्री रावत जी ने कहा की हम शीघ्र ही एक जनप्रतिनिधियों का संगठन जिलाधिकारी टिहरी व पी एम जी एस वाई के अधिकारीयों से इस रोड़ पर निर्माण कार्य में की गई लापरवाही को लेकर बात करेंगे और शीघ्र ही कार्यो की जांच करवाई जायेगी युवा नेता गौरव तिवारी ने कहा हम इस पर जरूर कार्यवाही करवायेंगे.
वही पूर्व प्रधान गोविंन्द रावत का कहना है कि इस मामले की शीघ्र एस आई टी जाँच करवायी जायें
युवा साथी राजवीर बयाड़ा ने कहा की अगर हमारी सुनवाई नही हुई तो हम जल्दी ही कडींसौड मे आम जनमानस के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे उन्होंने अपना मांग पत्र जयवीर रावत को सौंपा
जिस पर श्री रावत ने आश्वासन दिया कि इस मामले की शीघ्र जाँच होगी इस अवसर पर श्री जोत सिंह बिष्ट पूर्व प्रमुख हवलदार श्री जयवीर रावत जिला पंचायत सदस्य श्री गौरव तिवारी युवा नेता धनोल्टी श्री गोविंद रावत पूर्व प्रधान मुकेश बनाली प्रधान ग्राम घोन रमेश नौटियाल प्रधान ग्राम पंचायत बन्संयुल चिरंजीलाल भट्ट पूर्व प्रधान राजवीर बयाड़ा सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम बन्संयुल श्री जय किशन नौटियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती विनीता नौटियाल पूर्व प्रधान जीत मणि नौटियाल पूर्व प्रधान पुलम सिंह मूरतीराम नौटियाल रमेश नौटियाल ईश्वर सिंह हुकम सिंह मालचंद सिंह राजेश्वर प्रसाद रोशन लाल रमेश नौटियाल इंद्रमणि उनियाल सोमवारी लाल रामप्रसाद किशोरी लाल उत्तम दास विनोद दास सुचिता देवी प्रकाशी देवी अनीता देवी मंजू देवी अंजू देवी समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
English Translation .......
Tholdhar : Shri Jot Singh Bist, former chief thuladhar (former chief thuladhar) Shri Jaiveer Rawat, District Panchayat member Bansyul Ward Shri Gaurav Tiwari held a meeting under the leadership of youth leader Dhanaulti Organize a meeting has been done.
The main objective of the meeting was the negligence in work done by PMGSY on the non-nagun Maidankhal motorway asphaltization and other works, in which Shri Bisht ji has said that the company under construction in this way We will soon talk to all the departmental officers regarding the negligence taken by the contractor of under construction) and work will be started on the road soon through the District Magistrate.
District Panchayat member Mr. Rawat ji said that soon we will talk to the officials of District Magistrate Tehri and PMGSY, a public representatives organization about the negligence done in the construction work on this road and soon the work will be investigated by the youth leader. Gaurav Tiwari said that we will definitely take action on this.
The same former head Govind Rawat says that SIT investigation should be done soon in this matter.
Young fellow Rajveer Bayada said that if we are not heard then we will soon be compelled to stage a sit-in with the general public in Kadinsaud, he submitted his demand letter to Jaiveer Rawat.
On which Shri Rawat assured that the matter would be investigated soon. Panchayat Bansanyul Chiranjilal Bhatt Former President Rajveer Bayada Social Worker Village Bansanyul Shri Jai Kishan Nautiyal Former Kshetra Panchayat Member Smt. Vinita Nautiyal Former President Jeet Mani Nautiyal Former Pradhan Pulam Singh Murtiram Nautiyal Ramesh Nautiyal Ishwar Singh Hukam Singh Malchand Singh Rajeshwar Prasad Roshan Lal Ramesh Nautiyal Indramani Uniyal Somwari Lal Ramprasad Kishori Lal Uttam Das Vinod Das Suchita Devi Prakashi Devi Anita Devi Manju Devi Anju Devi All the villagers and local public representatives were present.
Sunil Juyal's report from Tehri Garhwal
COMMENTS