स्योहारा सीएचसी पर लगा स्वास्थ्य मेला स्योहाराा( Health Fair Sayohara ) के सीएससी पर लगा स्वास्थ्य यह मेला सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला मेला का उद्धाटन ( opening of the fair ) विधायक अशोक कुमार राणा ने किया.
सीएचसी प्रभारी डा0 विशाल दिवाकर ने बताया कि इस मेले में आयुष्मान कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र( handicap certificate ) फ्री में आम जनता को बनाए जा रहे हैं इसके साथ साथ परिवार नियोजन योजना ( family planning plan ) जच्चा बच्चा योजना दवाइयां आयुर्वेदिक चिकित्सा ( ayurvedic medicine ) यूनानी चिकित्सा करोना की जांच आदि फ्री में की जा रही है .
स्योहारा से प्रगति मीडिया रिपोटर मो कासिम कि रिपोट
COMMENTS