स्योहारा थाने में तैनात मिशन शक्ति व एंटी रोमियो प्रभारी एस आई मीनाक्षी गुप्ता का जिला अमरोहा में ट्रांसफर के बाद आज स्योहारा थाना में उनको थानाध्यश आशीष तोमल व समस्त स्टाफ ने मीनाक्षी गुप्ता को मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर उनको विदाई दी.
इस मौके पर थानाध्यश आशीष तोमल ने कहा कि मीनाक्षी गुप्ता एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर है उन्होंने स्योहारा नगर में छेड़छाड़ कि घटनाओं पर रोक लगाया और स्योहारा नगर कि महिलाओं तक मिशन शक्ति को पहुंचाया और महिलाओं को जागरूक किया.
स्योहारा से प्रगति मीडिया रिपोटर मो कासिम कि रिपोर्ट
COMMENTS