टिहरी : किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम बिकासखंड के थौलधार के ग्राम पंचायत मंजरूवाल में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कृषि विभाग ब्लॉक अधिकारी श्री नेगी जी,पशुपालन विभाग से श्री राकेश बहुगुणा वेटरनरी फार्मासिस्ट छाम सहकारिता विभाग के सचिव श्री मुसद्दीलाल सेमवाल जी श्री सुशील तिवारी इडियान कृषि प्रभारी सुचिता रावत सहकारी समिति इडियान बीमा कंपनी से पवन कुमार जी और गांव के किसान मौजूद रहे.
कार्यक्रम में फसल बीमा किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी, पशु पालन क्रेडिट कार्ड ,पशु बीमा ,लोन, किसान सम्मान निधि आदि विभागीय योजनाओं पर चर्चा हुई.
और किसान भाइयों से ज्यादा से ज्यादा विभागीय योजनाओं का लाभ लेने को कहा गया है
इस मौके पर ग्राम प्रधान मजंरूवाल पुष्पा जुयाल उप प्रधान सबल सिंह चौहान गिरिश जुयाल अतर सिंह रामदयाल गोबिंद सिंह पवन सिंह अवतार सिंह अनिल जुयाल हुकम सिंह अबल सिंह सुरत सिंह जय सिंह सुरजमणी राकेश प्रसाद शान्ति प्रसाद हर्षमणी रतनमणी जुयाल सोबत सिंह फुला देवी लक्ष्मी देवी पुषा देवी कविता देवी सरू देवी आदि मौजूद रहें .
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS