सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने की दोषी को फांसी की मांग प्राची निर्मम हत्याकांड मामला अम्ब हिमाचल प्रदेश
*प्राची निर्मम हत्याकांड को कल प्रशासन द्वारा मांगे गए 10 दिन पूर्ण हो गए । लेकिन क्या अभी तक एक भी मांग पूर्ण हुई? जवाब है नहीं।*ऐसा केहना है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया का
*अभी तक की साधारण कार्यवाही से लोगों में रोष है। ना ही वो पुलिस वाले सस्पेंड हुए जिन्होंने आरोपी को तो हाथ तक नहीं लगाया लेकिन प्राची के चाचा को पीटा। हमारी बस यही मांग है की प्राची के हत्यारे को फांसी दी जाए और उन पुलिस वालों पर कार्यवाही हो। इसलिए हमारा निवेदन है उस मां से, बाप से, भाई से, बहन से की आज अगर हम प्राची को इंसाफ नहीं दिलवा पाए तोह छोटी गुडिया प्राची का बलिदान व्यर्थ चला जाएगा।*
समस्त बाज़ार कल बंद रहे स्थानीय दुकानदार बंधुओं व समाज के हर वर्ग से इस बेटी के लिए समय जरूर निकाला और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
#प्राची मांगे इंसाफ #justiceforprachirana
प्रगति मीडिया न्यूज़ हिमाचल प्रदेश
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
COMMENTS