प्राची को इंसाफ की मांग करने वाले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर श्री हनुमान जयंती के दिन हुआ केस दर्ज*
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष निर्मल ठाकुर ने शुक्रवार को गुड़िया के हत्यारे को फांसी की मांग को लेकर अंब में किए गए सफल रोष प्रदर्शन के लिए स्थानीय व्यापार मंडल व समस्त समाज का धन्यवाद किया | उन्होंने कहा की विश्व हिंदू परिषद व समस्त समाज की केवल तीन मांगे थी
*1. फास्ट ट्रैक कोर्ट का तुरंत गठन हो, नियमित सुनवाई कर जल्द फांसी की सजा दी जाए |*
*2. प्राची के चाचा के साथ पुलिस स्टेशन में हुए दुर्व्यवहार के दोषी पुलिस कर्मियों पर तुरंत कार्रवाई*
*3.क्षेत्र में आए दिन बाहर के प्रवासियों एवं मौलवियों पर रोक लगाई जाए*
शाम 5:00 बजे डीसी एवं एसपी महोदय ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर समस्त कार्यकर्ताओं एवं जनता की तीनों मांगों को माना और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
एसपी महोदय ने यह वादा भी किया कि किसी भी प्रदर्शनकारी पर एफ आई आर दर्ज नहीं होगी परंतु आज हनुमान जयंती के दिन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के के लगभग 10 कार्यकर्ताओं के खिलाफ साजिश के तहत तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जिसकी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कड़ी निंदा करता है
देव भूमि हिमाचल में बड़े स्तर पर जिहादी मानसिकता एवं कट्टरता फैलाने का षड्यंत्र पिछले काफी समय से चल रहा है| विश्व हिंदू परिषद कई बार सरकार एवं प्रशासन को विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंप चुका है परंतु सरकार एवं प्रशासन द्वारा कोई गंभीर कदम नहीं उठाए गए
तथा कथित जिहादी मानसिकता पर कार्रवाई करने के बजाय प्रशासन देशभक्त बजरंगीयो पर केस दर्ज कर रही है यही कारण है कि आए दिन देव भूमि हिमाचल में लव जिहाद, लैंड जिहाद, हत्या चोरी एवं अपराधिक घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल यह मांग करता है कि बाहर से आने वाले मौलवियों, जमातो एवं प्रवासियों की बिना वेरिफिकेशन के एंट्री तुरंत बंद की जाए और कल रोष प्रदर्शन रैली में इंसाफ की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस तुरंत वापस लिए जाए अन्यथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संपूर्ण हिमाचल में आंदोलन के लिए बाध्य होगा और जिस की जवाबदेही केवल प्रशासन एवं सरकार की होगी |
जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ऊना हिमाचल प्रदेश
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट.
प्रगति मीडिया,
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा।
176501
English Translation .......
Case filed against Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal workers demanding justice to Prachi on the day of Shri Hanuman Jayanti
Vishwa Hindu Parishad District President Nirmal Thakur on Friday thanked the local business board and the entire society for the successful demonstration of anger in Amb regarding the demand of hanging the killer of dolls. He said that Vishwa Hindu Parishad and the entire society had only three demands.
*1. Fast track court should be constituted immediately, after regular hearing, the death penalty should be given soon.
*2. Immediate action on the police personnel guilty of misbehavior with Prachi's uncle at the police station.
* 3. The migrants and clerics outside the area should be banned every day *
By reaching the protest site at 5:00 pm, the DC and the SP accepted the three demands of all the workers and the public and assured full cooperation.
The SP also promised that no FIR would be registered against any of the protesters, but today on the day of Hanuman Jayanti, a case was registered against about 10 workers of Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal under three sections under conspiracy, whose Vishwa Hindu Parishad Bajrang The team strongly condemns
The conspiracy to spread jihadi mentality and bigotry on a large scale in Dev Bhoomi Himachal is going on for a long time. Vishwa Hindu Parishad has submitted a memorandum of protest to the government and administration several times, but no serious steps have been taken by the government and administration.
And instead of taking action on the alleged jihadi mentality, the administration is registering a case against the patriot Bajrangi, that is why there has been a huge increase in love jihad, land jihad, murder, theft and criminal incidents in Dev Bhoomi Himachal.
Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal demands that the entry of clerics, Jamaat and migrants coming from outside should be stopped immediately and the cases registered against the activists demanding justice in the protest rally tomorrow should be withdrawn immediately otherwise Vishwa Hindu Council Bajrang Dal will be bound for agitation in entire Himachal and whose accountability will be only of administration and government.
District President Vishwa Hindu Parishad Una Himachal Pradesh
Pragati Media correspondent Jatin Kumar reports.
Pragati Media,
Himachal Pradesh Kangra.
176501
COMMENTS