कल दिनांक 24.04.2022 रात करीब 10 बजे अज्ञात सुत्रो ( unknown threads )से थाना संगड़ाह पर सूचना मिली कि गात्ताधार मे लड़ाई झगड़ा हो गया है|
कारवाई हेतू पुलिस को मौका पर भेजा जाए जिस सूचना पर थाना संगड़ाह से पुलिस दल ( Police Force )मौका गाताधार पंहुचा तो पी0 एच0सी0 गताधार मे एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पाया गया ( found dead )जहां पर गांव के काफी संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थित ( local people present ) थे । पूछताछ पर मृत व्यक्ति का नाम मोहन लाल पुत्र श्री लायक राम निवासी गांव ठोंठ डा0 मजौली तहसील व थाना कुपवी जिला शिमला हि0 प्र0 उम्र 35 वर्ष मामूल हुआ जिसके बारे मे स्थानीय लोगों ने पूछताछ पर बतलाया की मोहन लाल की मौत सिर पर पत्थर गिरने से चोट ( stone fall injury ) लगने के कारण हुई है जो स्थानीय लोग व मृत व्यक्ति के वारिस मृत शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मना कर रहे थे । देर रात मौका पर डीएसपी संगड़ाह, शक्ति सिंह भी पहुंचे और PHC में एकत्रित लोगों को पोस्टमार्टम करवाने हेतू कानून के प्रावधानो बारे बताया गया व मृत शव को आज सुबह पोस्टमार्टम हेतू CHC संगड़ाह लाया गया जहां सें MO साहब ने शव को पोस्टमार्टम हेतू Dr. YSPGMC & HOSPITAL नाहन को रेफर किया । जहां पर आज दिनांक 25.04.2022 को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट कल दिनांक 26.04.2022 को देने बारे MO साहब नाहन ने कहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट ( post mortem report ) प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल ( follow the rules ) मे लाई जा रही है तथा मौका पर व गाताधार मे गवाहों से पूछताछ की जा रही है ।. मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS