बिजनौर:स्योहारा में दुकानों और मकानों पर चला बाबा का बुलडोजर कस्बा स्योहारा में नालों और तालाबों पर बनी गैर सरकारी दुकानो और मकानों पर कल एसडीएम धामपुर के नेतृत्व में बाबा का बुलडोजर चला.
दुकानों और मकानों को तोड दिया गया इस मौके पर नगर पालिका परिषद के ऑफिसर और थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मोजूद रहे एसडीएम धामपुर ने बताया कि इनको नोटिस भेजा दिया दया था गैर सरकारी दुकानें और मकान जो भी तालाबों नालों और कुंआ पर बने है उनको सरकार का आदेश हटा दिया जायेगा. स्योहारा से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट.
COMMENTS