पिथौरागढ़ : नंदन सिंह पुत्र श्री नेत्र सिंह ग्राम पोर्थी,खेतभरार, पोस्ट बाँसबगढ़, तहसील- तेजम,जिला पिथौरागढ़ का रहने वाला है।बीते 1 माह से इनके 4 माह के बच्चे का स्वास्थ खराब चल रहा है.
बच्चे को धड़कन व हार्ट संबंधी समस्या हो रही है। पहले नजदीकि अस्पताल पिथौरागढ़ इलाज किया,ठीक न होने पर डॉक्टरों ने हल्द्वानी रेफर किया,वह भी डॉक्टरों द्वारा हार्ट सम्बन्धित बीमारी होने के कारण ऐम्स ऋषिकेश भेज दिया,फिर वहाँ से हरिद्वार, फिर वहाँ दिल्ली ऐम्स रेफर किया है .
जहाँ बच्चे का हार्ट का ऑपरेशन होना है, जिसमें काफी खर्चा आ रहा है,परिजन पहले ही काफी अपने से वे कर्ज लेके खर्च कर चुके हैं.
परंतु पारिवारिक स्थिति ठीक नही होने के कारण आगे को खर्च उठाना परिजनों को मुश्किल हो रहा है। इसलिए बच्चे के बचाने हेतु आप सभी की आवश्कता है,इसलिए जितना हो सके बच्चे के लिए कुछ भी धनराशि जो बन पड़े,कृपया डोनेट करने का कष्ट करें।बच्चा अभी ऐम्स दिल्ली मे एडमिट है।
A/C*-34785596039 नेत्र सिंह
Ifsc-sbin0007657
गूगल पे/फ़ोन पे-+917900887853
COMMENTS