देवली गांव में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
देवली गाँव :- रचनात्मक गतिविधि के लिए चर्चित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली गांव में मंगलवार को वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम संयोजक दुर्गा लाल वर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रधानाचार्य दामोदर लाल वर्मा, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य राम सिंह मीणा, मंच अतिथि आनन्द बाबू शर्मा वरिष्ठ सहायक व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंद्रपुरा वरिष्ठ अध्यापक धनपाल मीणा व वरिष्ठ अध्यापक महावीर प्रसाद माली एसडीएमसी सदस्य विशाल ठागरिया व आधार ऑपरेटर अखिल जैन आदि थे।
आज के कार्यमक्रम के कर्यवाक प्रधानाचार्य श्रीमती संतरा मीणा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसमें सत्र पर्यंत की उपलब्धियों व आवश्यकताओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा। अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र- छात्राओं, विद्यालय के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान दिया। कार्यक्रम में बालक- बालिकाओं ने रोचक व शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में सी आर राम सिंह मीणा, CBEO मोती लाल ठागरिया, ACBEO राजीव शर्मा ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा लाल वर्मा व नाहर सिंह मीणा ने किया। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली गाँव में वार्षिक उत्सव समारोह संपन्न हुआ।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक, तहसील देवली
COMMENTS