ग्राम देवरा वासियों ने शासन पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप .
उमरिया चंदिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा के ग्राम वासियों ने शासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा आज तक रोड का निर्माण नहीं कराया गया जबकि कई बार सांसद विधायक जनपद अध्यक्ष को अवगत कराया लेकिन आज तक रोड का निर्माण नहीं हो पाया लोगों ने यह भी आरोप लगाया ना तो विद्युत मंडल चंदिया की तानाशाही कर्मचारियों के कारण लाइट भी नहीं मिल पाती जिससे फसल प्रभावित होती है और ना कोई सुनने वाला है किसानों की फसल भी प्रभावित हो रही है कोई जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है रोड की ऐसी दुर्गति है कि हर दिन दुर्घटना हो रही है पूरे रोड में जगह-जगह गड्ढे हैं जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है पंचायत वासियों का आरोप है कि ग्राम पंचायत देवरा के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है वही मच्छर नाहर को लेकर भी ग्राम वासियों ने शिकायत किया कि समय-समय पर नहर में पानी नहीं छोड़ा जाता जिससे फसल प्रभावित हो रही हैं नाही नहर की सफाई की जाती है विधायक सांसद जी और जनप्रतिनिधि हमारी आवाज को सुने और समस्याओं का निराकरण कराएं.
COMMENTS