आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय देवली गांव में विदाई समारोह मनाया गया.
देवली,23 मार्च।। आज आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय देवली गांव में कक्षा 10 के विधार्थियों का विदाई समारोह मनाया गया जिसके संस्था प्रधान श्री सत्यनारायण कुम्हार मुख्य अतिथि सरपंच साहिबा श्रीमती शीला कंवर राठौड़ समाजसेवी श्रीमान दिग्विजय सिंह शक्तावत पंचायत समिति सदस्य श्री रामसिंह मीणा वार्ड पंच श्री मति रामप्यारी देवी और अन्य लोग उपस्थित थे। तथा सभी ने परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के बारे में प्रेरित किया।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक, तहसील देवली
COMMENTS