कल रात दिनांक 10-02-2022 को SIU टीम सिरमौर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर, दोसड़का रेणुकजी में बबलू दा ढाबा में बैठे दो व्यक्तियों की तलाशी ली तो दोनो की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनसे 3.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ ।
दोनो युवा ददाहू, जिला सिरमौर के रहने वाले हैं । दोनो को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ NDPS ACT की धारा 21 के तहत नाहन सदर थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है । दोनो युवा मोटरसाइकिल no. HP 18A 5083 में सवार आए थे और मोटरसाइकिल को ढाबे के बाहर खड़ा करके अंदर ढाबे में बैठे थे जब SIU टीम ने उन पर दबिश दी । मुकदमा की तफ्तीश जारी है।।
मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट .
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS