नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर ग्राम बरहा कलाँ में नवयुवक मंडल द्वारा कन्या भोज कराया गया।
उसके बाद माँ नर्मदा जी मे स्नान करने वाले भक्तों को खीर चाय,जलपान कराया गया जिस में मुख्य रूप से राजेश पटेल(रानू), अंकित बड़कुर, केशव पटेल, पृस्तोताम धाकड़,अभिषेक पटेल, रहे।
नवयुवक मित्र मंडल में अंकित पटेल, हल्के भैया मैजिक वाले,अंकुर पटेल, राकेश पटेल,अंकित वेद,पवन पटेल ,यशवंत पटेल, शिवम पटेल, हरिओम पटेल( सोशल मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा भाजपा),सतीश पटेल सोहित पटेल, अंशु पटेलअनुज पटेल,सौम्य पटेल, अंशुल अटरिया वाले अर्जित अटरिया वाले ओर सभी मित्र मंडली ने सहयोग किया गया।
COMMENTS