बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बखरा पंचायत के अंदर शुक्रवार के दिन बिजली की चपेट में आने से 7 घर बुरी तरह से जलकर राख हो गए थे.
सूचना मिलते ही मौके पर पत्रकार व पुलिस प्रशासन भी पहुंचा.
आग पर काबू ( catch fire )बहुत ही मुश्किल से पाया गया काफी लोगों का नुकसान भी इस घटना में हुआ.
मुजफ्फरपुर जिला ( Muzaffarpur district ) के सरैया प्रखंड में बखरा पंचायत ( Bakhra Panchayat )में नुनफर टोला के आग लगने से पंचायत के मुखिया हारून रशीद और समिति रूबी दुबे प्रमुख जानकी देवी ग्रामीण बालेश्वर महतो, गनौर महतो जिया लाल महतो आदि लॉग उपस्थित थे.
मुजफ्फरपुर जिले के अंदर इस घटना के बाद काफी लोगों ने पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए ( To help the families of the victims ) आगे बढ़े.
चाहे वह गांव के मुखिया की बात हो चाहे वह आम नागरिक की बात हो हर कोई इन पीड़ित परिवार ( The victim's family )की मदद करने के लिए आगे बढ़ा है कोई अपने अनाज राशन से मदद ( Help with grain rations )कर रहा है वह कोई पैसों के चेक देकर लोगों के मदद कर रहा है जैसा कि आप इस वीडियो में और इस फोटोस के माध्यम से देख सकते हैं.
संवाददाता अभिषेक ( मुजफ्फरपुर ,बिहार )
COMMENTS