(आपको अपने बच्चों से प्यार है तो जरूर पढ़ें)
कोरोना काल मे ऑनलाइन की पढ़ाई के लिये जरूरी मोबाइल फ़ोन इंटरनेट का प्रयोग किशोर अवस्था (teenager) के लिये क्या साबित हो रहा है आइये जानतें है.
देश मे कोरोना काल की संकट के बाद एक नया दौर सुरु हुआ है जिससे समाज मे लोगो का जीने के तरोको में इस तरह बदलाव ला दिया है जिसकी कल्पना करना मुश्किल होता दिखाई दे रहा है आज हम बात कर रहे है अत्याधुनिक तकनीको की इंटरनेट की और मोबाइल फोन की जो किशोरावस्था में परिजनों को देना मजबूरी बन गया, बात की जा रही है ऑनलाइन पढ़ाई में इस्तेमाल किये जाने वाले फोन और इंटरनेट की जो आज बच्चों के हाथ मे है और हो सकता है कि बच्चे बखुबी इसका इस्तेमाल नहीं कर राह भटक भी रहे है, आइये समझते है इनको सही तरीको से आज के जीवन मे इंटरनेट और मोबाइल फोन का उपयोग हमारी जिंदगी का मानो हिस्सा बन गया है और हमे हर जानकारी समय की बचत के अलावा हर जरूरत की चीजों को पाने में आसानी हो गया जिसका हम उपयोग भी कर रहे है, हम बात कर रहे है किशोरावस्था के बच्चों की क्या वो बच्चे जो स्कूल में पढ़ाई कर रहे है क्या वो इसके इस्तेमाल सही तरीके और पूरी जिम्मेदारी से कर पा रहे है?
क्या वो बच्चे समझ पा रहे है कि इसके कुछ दुष्प्रभाव भी है उनसे बचना है हमें?
क्या वो बच्चे ये समझ पा रहे है कि इससे उनकी मानशिक, बौद्धिक, शारिरिक विकास तक को प्रभावित कर रहा है??
आगर बच्चे नही समझ पा रहे है तो आख़िर किनकी जिम्मेदारी है कि बच्चों को पढ़ाई में प्रयोग किये जाने के लिये जो परिजनों द्वारा पालकों द्वारा मोबाइल दिया गया उसके दुष्प्रभाव जिसपर आप सभी का ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूँ जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचेट,ग़लत वेबसाइट, यूट्यूब में अश्लीलता फैलाने वाली वीडियो,मोटरसाइकिल कार जैसे गाड़ियों पर स्टंट करते आकर्षण करने वाले वीडियो,फिल्मों में प्यार और अश्लीलता को दिखाएं जाने वाले दृश्य किशोरावस्था में होने वाले हार्मोन बदलाओ से प्रभावित होकर ग़लत परिणाम को जन्म दे सकते हैं,
ऐसे में अगर हम अब तक के क्षेत्र में देखे गए घटनाओं की बात करें तो आप सभी के जानकारी के लिये बता दु की जो मामला इस क्षेत्र के थानों में दर्ज है और कही न कही इसका तो संबंध है इस प्लेटफार्म की भूमिका से जुड़ा पाया गया,
#जिसमे से सबसे ज्यादा प्रेम प्रसंग से जुड़ा आत्महत्या का मामला ।
#प्रेम प्रसंग में नाबालिग लड़कियों का गर्वती होगा,
#प्रेम प्रसंग से नाबालिग का अपहरण
#प्रेम प्रसंग में कत्ल का मामला,
#फिल्मों में नशे को बढ़ावा देने वाले दृश्य से प्रभावित होकर नशे की लत,
#फिल्मों से प्रभावित होकर डिस्को,बार,शराब,सिगरेट के आकर्षित होकर ऐसे चीज़ों के प्रति ध्यान देना,
#फिल्मी से जुड़ी ग्लैमर दुनिया के चमक का किशोरावस्था में दुष्प्रभाव ।
#गाड़ी को बेलगाम चलाकर जान जोखिम में डालने के अलावा मृतु का कारण बनना,
#अच्छे पर्व पर मनोरंजन करने से ज्यादा नशे की मस्ती में हुड़दंग कर दुर्घटना को नेवता देना,
#बच्चों को पलकों द्वारा मंहगे गाड़ी खरीदकर देने जैसा काम कही न कही बच्चे के जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा काम है,
(इन मुद्दों पर पखांजुर के कुछ काबिल शख्सियतों से उनकी राय पूछी गई जो समाज मे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए एक काबिल पालक भी है आइये जानते हैं उनका इन विषय पर क्या राय हैं?)
#रवि कुमार कुजूर (#SDOP पखांजुर) मोबाइल फोन आज के युग में वरदान व अभिशाप दोनों है। जरूरत है हमारे नवयुग को विवेकशील बनें व साइबर प्लेटफार्म में किसी भी अपराधिक या गैर सामाजिक गतिविधियों से दूर रह कर कैरियर, परिवार एवं समाज में अपना बेस्ट देवें। साथ ही अभिभावक से अपील है parental control बच्चों के ऑनलाइन एक्टिविटी में हमेशा रखें।
#डॉ प्रभात टोप्पो(#MBBS)- जिनका कहना है कि जो कि मजबूरी हो गई है ऑनलाइन पढ़ाई के लिये बच्चों को मोबाइल देना पर बच्चों को समझ नही है सही और ग़लत का तो पालकों को बिल्कुल जरूरी है कि जब तक बच्चे पढ़ाई करें निगरानी रखना जरूरी है बच्चे मोबाइल पर क्या कर रहे है जानकारी माता पिता को होनी चाहिए,
#डॉ प्रमिला टोप्पो (#MBBS)* जिनका कहना है कि बच्चों के पढ़ाई के लिये इंटरनेट जरूरी है पर माता पिता को यहाँ बात हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि बच्चे में जो इस समय बदलाओ होता है एक छोटी सी गलती बच्चों के भविष्य को प्रभावित कर सकती है,बच्चों पर बिलकुल ध्यान देना चाहिए कि वो इंटरनेट पर किन किन चीज़ों का इस्तेमाल करते है जानकारी माता पिता को रखना अनिवार्य हैं,
#नवीन साहा (#Physics and #mathematics teacher mechanical engineer
#IIT mains #qualified and #GATE qualified)
- का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई तक बच्चों के हाथ मे मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाना सही है अभी के समय को देखते हुए पर पढ़ाई खत्म होते साथ बच्चों के हाथ मे मोबाइल को माता पिता को ले लेना चाहिए सबसे ज्यादा रात को बच्चों के के पास मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग ग़लत तरीके से ही किया जा रहा है जिससे बहुत सारे दुष्परिणाम देखने को मिल रहा है,माता पिता को ध्यान में रखना चाहिए कि बच्चे किन app का इस्तेमाल और कितना समय कर रहे है मोबाइल में माता पिता को जरूर देखना चाहिए जिससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई से हटकर बाहरी अन्य चीज़ों में न जा सके।
#मनप्रीत सिंग (#BIT एक सफल बिजनेसमैन)* जिनका कहना है कि इंटरनेट बच्चों के लिये बहुत जरूरी है आज के समय पर माता पिता की बिल्कुल जिम्मेदारी है कि जब हम किशोरावस्था में बच्चों को फोन देते है उनका इस्तेमाल किस प्रकार बच्चा करता है ये जिम्मेदारी माता पिता की होती है ऐसे में बच्चे अगर नेंट पर फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाते है तो गलत है इससे अगर कुछ गलत परिणाम सामने आता है तो जिम्मेदार माता पिता को ही मानना चाहिए ।
#शंकर सरकार(पुर्व शिक्षक एवं राजनैतिक दल के #नेता)- का कहना है कि बच्चों का शारिरिक,मानशिक, और बौद्धिक विकास की दृष्टिकोण से बच्चों को मोबाइल से छोटे बच्चों की पढ़ाई से बहुत प्रभावित हुआ है जो कि कोरोना की वजह से मजबूरी दिखाई दे रहा है आज के समय पर कोशिश करना चाहिए कि बच्चे किशोरावस्था में मोबाइल और शोसल प्लेटफार्म से दूरी बना कर रखे जब तक उनमें ये समझ न आ जाये कि सही क्या है और गलत क्या है वरना दुष्परिणाम के जो नतीज़े देखने मिल रहा है कही न कही ये माध्यम का बहुत बड़ा हाथ है माता पिता को इन सब चीज़ों में ध्यान देना चाहिए,।
#प्रशांत मंडल (#ITबैंक कर्मी)- जिनका कहना है कि बच्चों के लिये पढ़ाई जरूरी तो है पर कही न कही किशोरावस्था में बच्चों के हाथ मे इंटरनेट घातक भी साबित होता देखा गया है इंटरनेट बैंकिंग में बहुत सारे फ्रॉड होते है जिसका शिकार कई लोग हो जाते है, बच्चे गेम पर पैसा लगा कर लाखो रुपये अनजाने में बर्बाद करते देखे गए है, कई बार अश्लीलता वाले दृश्य बच्चों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है जो कि माता पिता हो इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।
#नोट-अब सवाल ये है कि आखिर ग़लती के बाद अफोस या खुद ग़लती कर शिखने में कितनी समझदारी हैं? या आज से ही सभी सर्तकता को बरत कर क्यो न बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में साथ मिलकर प्रयास किया जाए, हमारी एक लापरवाही का नतीजा बच्चों के भविष्य के अलावा पूरे परिवार को नुकसान पहुँचा सकता हैं*
#लेख अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे हो सकता है कि हमारे एक #प्रयास से किसी का फ़ायदा हो.
COMMENTS