पुलवामा के शहीद सैनिकों को गोविन्दगढ के युवाओें ने दी श्रद्धांजलि वेलेंटाइन डे का किया विरोध.
गोविन्दगढ अलवर आज दिनांक 14 फरवरी को शाम 6:30 बजे जहां अन्य लोग वैलेंटाइन डे मनाने में व्यस्त थे इसके ठीक विपरीत नगर पालिका गोविंदगढ़ के युवाओं ने सीता राम मंदिर के पास सुभाष चौक पर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी .
देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की कसम खाई श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपाध्यक्ष युवा ब्राह्मण परिवार मोनू पंडित सुनील खींची अशोक कुमार राहुल कुमार पंकज शर्मा गोविंद गौतम विपिन सेन मोहन सोलंकी पिंटू भाई ड्राइवर रोडवेज आशीष शर्मा लवली सिंह फारुख खान लालाराम सैनी बाबूलाल प्रजापत पवन सैनी प्रकाश सैनी राकेश सैनी लोकेश सैनी गोलू शर्मा विनीत खंडेलवाल नटवर शर्मा मनीष जोशी और काफी युवा मौजूद रहे जय हिंद जय भारत के नारे लगाए जय जवान जय किसान वंदे मातरम.
संवाददाता-जरनैलसिह जस्सी गोविन्दगढ
COMMENTS