सपा प्रत्याशी ने लोगो का आभार व्यक्त किया नूरपर विधान सभा से प्रत्याशी से ग्राम मंसूर सराय पित्थापुर में सुलेमानी क्लीनिक पर लोगो का अभार व्यक्त किया.
डा0तफज्जुल ने गुलाब की माला से उनका स्वागत कियाउन्होंने कहा की सपा की जीत हर कार्यकर्ता की जीत होगी उन्होंने कहा की जनता ने जो प्यार और वोट दिया है वो हमेशा इस को याद रखेंगे इस मौके पर डा0 तफज्जुल ने कहा की इस चुनाव में समाज वादी पार्टी 100सीटो से ज्यादा सीट लेकर आएगी और बिजनौर की सभी सीटों पर समाज वादी पार्टी की जीत होगी इस मौके पर ग्रामप्रधान कासिम मेहताब अंसारी डा0 तफज्जुल मौ अयान हसन अंसारी आदि लोग उपस्थित थे स्योहारा .
जिला बिजनौर से मोहम्मद कासिम कि रिपोट
COMMENTS