भारतीय स्टेट बैंक शाखा राबर्ट्सगंज में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया गया
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शुक्रवार को आगामी होने वाले विधानसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर राबर्ट्सगंज मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार चतुर्वेदी द्वारा संबंधित स्टाफ के साथ गोष्टी कर दिलाई शपथ वह श्री चतुर्वेदी ने बताया कि सोच समझकर करें अपने वोट का प्रयोग भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यह देश लोगों की ओर से चुनी गई सरकार से चलता है। देश में केंद्र सरकार हो या किसी भी राज्य की, इसे लोग ही अपने वोट का इस्तेमाल करके ही बनाते हैं। वोट का अधिकार हमें बहुत ही संघर्ष के बाद मिला है। इसलिए देश के हरेक नागरिक का वोट डालना दायित्व बनता है। प्रत्येक मतदाता को अपने वोट का इस्तेमाल हर हालत में करना चाहिए। लेकिन वोट का इस्तेमाल भी सोच समझकर ही करना चाहिए। ऐसे प्रत्याशी को ही वोट किया जाना चाहिए, जोकि अपने हलके के विकास के लिए काम करे। लोगों के सुख दुख में शामिल हो। उनकी दिक्कतों को दूर कर सके। कभी भी मतदान का इस्तेमाल किसी के अंडर प्रैशर होकर या यारी दोस्ती के नाते नहीं करना चाहिए। यह चुनाव पांच साल के बाद ही आते हैं। गलत वोट का प्रयोग करके गलत प्रत्याशी का ही चयन होता है। जिसके लिए बाद में पांच साल तक पछताना पड़ता है। इसलिए सोच समझकर अपनी सूझ-बूझ के साथ ही वोट का प्रयोग करें। इस मौके पर आदर्श, अरविंद, प्रियंका सिंह ,दीपा कुमारी ,अर्चना ,स्वेता ,मनीषा कुमारी,तुहिन दत्त, प्रमोद कुमार, सन्तोष , विष्णु कांत शुक्ला, सुशील रावत, संदीप शर्मा ,मधु, सुनील कुमार , अंकित , कृष्ण, मनीष कुमार दर्जनों स्टाफ मौजूद रहे।
COMMENTS