200 महिला पुरुषों का ईसीजी व डायबिटीज की जांच नि:शुक्ल किया गया
सोनभद्र । लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा मधुमेह व हृदयाघात मुक्त भारत की परिकल्पना लेकर एक वृहद सेमिनार का आयोजन लायंस क्लब के सभागार में किया गया। जिसमें वाराणसी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर आशुतोष मिश्रा डायबिटीज व ग्रंथि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर पल्लवी मिश्रा कार्डियोलॉजिस्ट ने लायन सदस्य वह पत्रकारों को अवेयर किया। उनकी टीम के द्वारा HBA1c,ECG, Sugar, BP,Vitailography,PFT(Small)& Life style information) की जांच की गई। डॉ आशुतोष मिश्रा ने अपने सेमिनार दौरान बताया कि शुगर लाइलाज बीमारी नहीं है। इसको नियमित रूप से योग व्यायाम, नियमित भोजन व वाक कर इससे बचा जा सकता है। यदि आप अपने जीवन को सुधारना चाहते हैं तो एक माह में एक व्यक्ति के ऊपर आधा लीटर से ज्यादा तेल, रिफाइंड, घी सब मिलाकर के प्रयोग नहीं होना चाहिए। इससे ज्यादा तेल घी का प्रयोग करने से शरीर में विविध प्रकार की बीमारियां आती है । और डायबिटीज से न बचकर हम लोग इसके जाल में फसते चले जाते हैं, यदि आप योगाभ्यास , नियमित आहार, व्यायाम करते है तो ऐसी बीमारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर पीडीजी हरीश अग्रवाल,जोन चेयरपर्सन दया सिंह, अध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव विमल अग्रवाल, रमेश जायसवाल, अशोक गुप्ता, राधिका सिंह, परमजीत कौर,कल्पना केशरी, जय कुमार केशरी, पीयूष त्रिपाठी,आशुतोष त्रिपाठी,अभय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम पूर्णतया सफल रहा।
COMMENTS