यूपी में कल यानि 14 फरवरी से नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल खुल गये हैं। आज स्कूल भले ही खुल गये हों लेकिन कल यानि 15 फरवरी से स्कूल एक बार फिर दो दिनों के लिए बंद हो जाएंगे।
वजह ये कि कल यानि 15 फरवरी को हजरत अली का जन्मदिन है। इस मौके पर यूपी में सार्वजनिक अवकाश है वहीं 16 फरवरी को Guru Ravidaas Jayanti है। इस दिन भी यूपी में सार्वजनिक अवकाश है। यानि स्कूल खुलते ही फिर दो दिनों के लिए बंद हो जाएंगे। वहीं इसके पहले 7 फरवरी से कक्षा नौ से 12 तक के सभी स्कूल और डिग्री कॉलेज खुल चुके हैं। आइये आपको बताते हैं फरवरी महीने में अभी कितनी छुट्टियां हैं और कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे।
मात्र 7 दिन और होगी पढ़ाई
अगर आज को छोड़ दें तो फरवरी महीने में मात्र 14 दिन और बचे हैं। इन चौदह दिनों में सात दिन स्कूल बंद रहेंगे। यानि मात्र सात दिन ही पढ़ाई होगी। आपको बता दें कि इन सात दिनों की छुट्टियों में रविवार की भी दो छुट्टियाँ शामिल हैं। आज स्कूल खुलने के बाद पहली छुट्टी अगले दिन ही यानि 15 फरवरी को पड़ रही है। इस दिन हजरत अली का जन्मदिन है। इस दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित है।
वहीं इसके बाद फिर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती की छुट्टी पड़ रही है।फिर अगली छुट्टी 23 फरवरी को है, दरअसल इस दिन यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान है जिसमें जिन जिलों में मतदान है उन जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं इसके बाद 26 फरवरी को महार्षि दयानंद सरस्वती जयंती और 28 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी है।
दो रविवार भी
इसके अलावा 20 फरवरी और 27 फरवरी को रविवार पड़ रहा है। इस दिन तो वैसे भी स्कूल बंद ही रहेंगे।
COMMENTS