कामां नगरपालिका को स्थानांतरित किए जाने के विरोध में कस्बे के बाजार रहे पूर्ण रुप से बंद सोंपा ज्ञापन.
कामां (भरतपुर, राजस्थान) नगर पालिका प्रशासन द्वारा बिना मंडल की स्वीकृति और सूचना के रातों रात छुट्टी वाले दिन नगर पालिका कार्यालय को पुराने भवन से कस्बे से दो किलोमीटर दूर यात्री विश्राम गृह में शिफ्ट करने का कस्बे में भारी विरोध देखने को मिल रहा है.
व्यापारी अपने बाजार बंद रखकर नगरपालिका शिफ्ट करने को लेकर विरोध जता रहे हैं हम आपको बता दें कि नगरपालिका के स्थानांतरण करने पर आज कामा कस्बे के बाजार पूर्ण रुप से बंद रहे।
ऐतिहासिक लाल दरवाजे पर आम सभा का आयोजन कर विधायक जाहिदा खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही लाल दरवाजे से लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देते समय सभी लोगों ने अपनी मांग रखी कि नगरपालिका को पुनः पुराने भवन में शिफ्ट किया जाए नहीं तो इसी तरह आंदोलन करने को कामा बस्ती मजबूर होगी।
संवाददाता जरनैल सिंह ( राजस्थान )
COMMENTS