स्वरोज योजना व पी एम स्वनिधि योजना अंतर्गत ग्रमीणों को घर घर जा स्वीकृति पत्र किये वितरण.
ठीकरी.युवा रोजगार दिवस के चलते युवाओं को अपने स्वयं के रोजगार को बढ़ावा देने व नया रोजगार शुरूकरने व आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखते हुए प्रशाशन के द्वारा बैंकों से हितग्राहियों को आज लोन स्वीकृति के लिए ठीकरी नगर परिषद अंतर्गत करीब 15 लोगों को स्वरोजगार योजना एवं पीएम निधि योजना अंतर्गत लोन स्वीकृत हुए हैं.
वही कोरोना महामारी को देखते हुए ग्रामीणों को नगर परिषद में एकत्रित नहीं किया जा सकता जिसके चलते नगर परिषद व ग्रामीणों की सहमति से निर्णय ले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र घर घर जाकर वितरण किए गए हैं.
कोरोना महामारी के चलते नगर परिषद छोड़ लोन स्वीकृत हितग्राहियों को घर घर पहुच स्वीकृति पत्र वितरण करने पहुचे वही स्वीकृति पत्र प्राप्त कर व लोन मिलने की खुशी में हितग्राहियों ने प्रदेश सरकार आभार व्यक्त करते हुए बताया इस राशि से हमारे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा व बेरोजगार युवाओ को भी अपना नया रोजगार शुरू करने में सहयोग मिलेगा.
ठिकरी से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट.
COMMENTS