अज्ञात वाहन की टक्कर से नील गाय की मौत फॉरेस्ट अधिकारीयो ने पहुँच कर नील गाय को पी एम के लिए भेजा ठीकरी.
नेशनल हाईवे बरूफ़ाटक पर अज्ञात वाहन की टक्कर से नील गाय की मौत हो गयी है, वही ग्रामीणों में अफवाह हिरण की मौत की फैली जिससे मौके पर लोगो की भीड़ लग गयी .
वही मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों को दूर किया वही फोरेस्ट अधिकारी ने मौके पर पहुँच पुष्टि कर नील गाय होने की बात कही और नील गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए ठीकरी भेजा गया .
वही फॉरेस्ट अधिकारी राजेन्द्र चौहान ने बताया कि नील गाय खेतो के लिए फसलों के लिए नुक्सान दायक भी होती है वही अभी इस के पी एम के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी.
ठिकरी से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
COMMENTS