सौर्य ऊर्जा द्वारा संचालित मेडिकल वेन के सहयोग से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर.
बालिका स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन
नेवा व खेतुसर विद्यालय में.
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सौर्य ऊर्जा के सहयोग संचालित मोबाइल चिकित्सा वाहन द्वारा नेवा व खेतुसर में बालिका स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। वॉकहार्ड फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर भोमराज सुथार ने बताया कि इस मेले में निःशुल्क जांच, हीमोग्लोबिन जांच एवं दवा) एचबी परीक्षण व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी जानकारी , बालिकाओं को पोषण,टीकाकरण को लेकर विद्यालय में गतिविधि की गई।
जिसमें डॉ. चेतन व ANM सुषमा ने बालिकाओं व छात्रों की HB, बीपी शुगर की जांच करने के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी । वॉकहार्ड फाउंडेशन के मोबिलाइज़र अशोक कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रह बालिकाओं व छात्रों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया व सौर्य ऊर्जा द्वारा नेवा व उसके आसपास के 50 गांवों में दी जा रही मेडिकल वेन की सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया । दोनों विद्यालय में कुल 68 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।डॉ चेतन ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में 21 छात्र-छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई (HB - 14, बीपी 4 शुगर -3) उसके बाद सभी छात्र छात्राओं को मेडिकल वेन का अवलोकन करवाया। सौर्य ऊर्जा व वॉकहार्ड फाउंडेशन द्वारा तैयार किये गए पेम्पलेट बांट कर सभी को व्यक्तिगत स्वच्छता रखने व कोरोना काल मे परिवार के सभी सदस्यों को भी सावधान रहने की सलाह दी गयी । मोबिलाइजर लक्ष्मण कुमावत सभी से मास्क का नियमित उपयोग करने,सोसियल डिस्टेंस का ध्यान रखने व बार बार हाथों को साबुन से धोने की सलाह दी । विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्रों और विद्यालय स्टाफ ओमप्रकाश सारण अध्यापक नेवा, जितेंद्र सिंह शाला प्रधान खेतुसर ने सौर्य ऊर्जा की इस मेडिकल वेन का आभार व्यक्त किया और कहा कि दूर दराज की ढाणियों व गांवों में मेडिकल वेन की सुविधा उपलब्ध होने से गर्भवती महिलाओं व बालिकाओं व बुजुर्गों बच्चों को बहुत लाभ मिल रहा है । इस अवसर पर वॉकहार्ड फाउंडेशन से नर्स सुषमा, डॉ खुर्शीदा, निर्मल मेघवाल, मूलचंद व नर्स रामनिवास ने भाग लिया।
COMMENTS