मूक बधिर बच्ची को न्याय दिलाने को गठित हुई संघर्ष समिति के द्वारा 22 जनवरी शनिवार को अलवर बन्द की घोषणा को सयुंक्त व्यापार महासंघ का पूर्ण समर्थन देना हुआ तय
अलवर - शनिवार को अलवर शहर पूर्णतया बन्द रहे इसके लिये सभी व्यापारिक संगठनों से समर्थन की घोषणा के पत्र जारी करने व इस असहनीय घटना का खुलकर विरोध करने का आहवान किया गया है न्याय नही मिलने तक सयुंक्त व्यापारी महासंघ इस लड़ाई में सहयोगी बना रहेगा जाट समाज अलवर हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन मन्नी का बड़ विकास समिति अलवर पुस्तक एवं स्टेशनरी व्यापार समिति शालीमार वेलफेयर सोसायटी कटी घाटी जयपुर रोड़ व्यापार मंडल रेडिमेड गारमेंटस एसोसिएशन फल सब्जी मंडी आढ़ती युनियन विश्व हिन्दू परिषद अलवर बंद का पूर्ण समर्थन करते हैं
संवाददाता जरनैलसिंह जस्सी
COMMENTS