इंतज़ार ख़त्म! जनवरी माह के अन्तिम दिन आएगी नवीन की “अनटोल्ड स्टोरी इन लॉकडाउन” फ़िल्म
दर्शक बेचैनी से फ़िल्म की रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे थे, जो इंतज़ार अब ख़त्म हो चुका है। निर्देशक नवीन कटारा ने रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है, जिसकी जानकारी विशाल ठागरिया ने सोशल मीडिया में शेयर की। उक्त फ़िल्म में मुख्य किरदार के रूप व निर्माता नवीन कटारा है। जो इनका लिड रोल में साथ ज्योति प्रभु मेमोरिया, निकिता चौधरी व बेटे के किरदार अमन कटारा कर रहे हे, जबकि द्वितीय लीड देवली निवासी सिद्धार्थ मीणा निभा रहे हैं। सिद्धार्थ वेब सीरीज में ग्वाला के रूप में भूमिका अदा कर रहे हैं। संपादक लकी बोरा व आकाश कुंडा हे, वहीं देवली गांव के मुरारी लाल विलन के रोल की भूमिका अदा कर रहे हैं। विशाल ठागरिया ने बताया कि उक्त फ़िल्म मध्यम वर्गीय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके जरिए कोरोना काल के लॉकडाउन में मध्यम वर्गीय परिवार पर गुजरी स्थिति तथा परेशानियो का जिक्र किया गया है। वहीं देवली गांव के विलन के रोल की भूमिका में सामिल किरदार मुरारी लाल ठागरिया, विशाल ठागरिया, विक्रम ठागरिया, दुर्गेश ठागरिया, शिव चंद्र वर्मा व गजराज मोरलिया आदि ने वेब सीरीज में कई सीन दिए हैं। फ़िल्म के अन्य दृश्य दूसरे जिलों में भी किये गए।
COMMENTS