कनाडा की राजकुमारी अनाइशा ने पहल सुकून की संस्था में बिखेरी खुशियां
अलीगढ़ : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और भारत देश के लिए प्रेम लिए कनाडा निवासी श्री गिरधर वार्ष्णेय - श्रीमती खुशी वार्ष्णेय ने अपनी पुत्री "अनाइशा" के जन्मदिन को बड़े धूम धाम से मनाया।
आज पहल सुकून की संस्था की भगवान नगर स्थित पाठशाला सार्थी-2 में नन्ही सी परी "अनाइशा वार्ष्णेय" ने लगभग 90 जरूरतमंद बच्चो को उनके पसंदीदा भोजन व जरूरती सामान (गरम कपड़े व पाठ्य सामग्री) जैसी ढेर सारी खुशियां बिखेरी।
इस कार्यक्रम का संचालन स्वयं संस्थापक कपिल वार्ष्णेय ने किया। सभी बच्चों ने अनाइशा की स्वस्थ व लम्बी आयु की कामना की। इस मौके पर पहल सुकून की टीम से पीयूष ठाकुर, दीक्षा जादौन, पीयूष गौड़, मानस वार्ष्णेय, हर्ष प्रताप सिंह, सलोनी, काजल, कुमकुम आदि उपस्थित रहें।
COMMENTS