चीचली चेन पुरा नर्मदा में दिखा मगरमच्छ ग्रामीणों ने बनाया वीडियो .
ठीकरी विकास खण्ड के चीचली ग्राम नर्मदा तट पर बसा ग्राम है जहां करीब 2500 से ज्यादा की आबादी का क्षेत्र है .
जो नर्मदा के किनारे बसा हुआ वही नर्मदा में चरवाहों को अचानक मगरमच्छ दिखा जिससे ग्रामीण काफी सहमे हुए नजर आ रहे है व पशुओ को पानी पिलाने के लिए अब नर्मदा तट नही पहुच रहे .
ग्रामीण ग्राम के चरवाहे परवीन धनगर ने बताया कि जब में पशुओ को पानी पिलाने ले गया था तब अचानक पानी मे मगरमच्छ दिखा जिससे हम घबराए ओर ग्राम में सरपँच व अन्य को जानकारी दी वही वन विभाग अधिकारीयो को सुचना देने पर भी वे मौके पर नही पहुँचे व वन विभाग अधिकारि राजेंद्र बड़ोले ने बताया कि पानी मे मगरमच्छ का रहना आम बात है.
क्षेत्र बड़ा है कैसे ढुढनेगे ओर ओर अभी 8 10 दिन देखते है फिर रेस्क्यू करवाया जायेगा अभी नही करवा सकते मगरमच्छ पानी मे रहता है धूप खाने ऊपर आता है और किसी को कोई हानि नही पहुचाता वन विभाग की इस तरह की लापरवाही ग्रामीणों की जान को जोखिम में डाल सकती है .
ठिकरी से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
COMMENTS