दिल्ली/ देहरादून- दावेदारों की हलचल और समर्थकों की ऊहापोह के बीच कल दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तराखंड भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है। बुधवार को आयोजित होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भाग लेंगे
उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। उत्तराखंड में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है ऐसे में 70 विधानसभाओं में रायशुमारी के बाद पर्यवेक्षकों द्वारा पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखकर विचार-विमर्श करेगी और यह माना जा रहा है। कि बैठक के बाद बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS