कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक ने गांव बस्सी से दीनानगर घरोटा तक सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
सड़क का निर्माण करीब 13-14 वर्षों के बाद हो रहा है, तीसरी सरकार में बन रही है सड़क-श्री लाल चंद कटारूचक
पठानकोट 9 जून ( ) – आज बहुत खुशी की बात है कि गांव बस्सी से घरोटा-दीनानगर तक सड़क का निर्माण करीब 13-14 वर्षों के बाद शुरू हुआ है और तीसरी सरकार ने आकर इस सड़क का सुधार किया है। सड़क की खस्ता हालत के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह बात कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक ने आज गांव बस्सी में सड़क के नए निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद कही। इस अवसर पर अन्यों के अलावा सर्वश्री पवन कुमार फौजी ब्लॉक अध्यक्ष, खुशबीर काटल, नरेश सैनी जिला अध्यक्ष बीसी विंग, सरपंच मनदीप सिंह, सरपंच झंकार सिंह, सरपंच रजनीस कुमार व अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब ने बताया कि आज भोआ विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसी सड़क का लोकार्पण किया गया जो पिछले 13-14 वर्षों से नहीं बनी थी और इसकी खस्ता हालत के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। सरकारें आईं और गईं लेकिन किसी भी सरकार ने सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया और आज तीसरी सरकार के दौरान इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि आज पंचायत व पदाधिकारियों की मौजूदगी में इस सड़क का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं श्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करता हूं, पंजाब के मुख्यमंत्री ने भोआ विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगातें दी हैं और बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस डेढ़ किलोमीटर सड़क पर लगभग 57 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं, जिसका निर्माण आज शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि भोआ विधानसभा क्षेत्र को 74 सड़कें तोहफे में मिली हैं और इन सड़कों का निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच साल तक इस सड़क के रख-रखाव की जिम्मेदारी भी ठेकेदार की होगी। अगर सड़क क्षतिग्रस्त होती है तो ठेकेदार पांच साल तक इसकी मरम्मत भी करेगा। इसके अलावा सड़क की चौड़ाई 10 फीट होगी। क्या बोले इलाकावासी?---इस मौके पर इलाकावासियों ने कहा कि काफी समय बीत चुका है और इस सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा था, लोगों को हर रोज भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और आज इस सड़क का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके लिए इलाकावासी पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान और पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक जी का इस सड़क का निर्माण करवाने के लिए धन्यवाद करते हैं।
(बॉक्स के लिए)
---इस मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण अच्छे तरीके से किया जाए और सड़क पर निर्धारित राशि पूरी तरह से खर्च की जाए। उन्होंने कहा कि यह राशि सड़क निर्माण के लिए है और इसमें किसी भी राजनीतिक व्यक्ति की कोई भूमिका नहीं होगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अगर उन्हें लगता है कि कहीं पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है तो तुरंत उनके ध्यान में लाया जाए।
COMMENTS