प्रदेश की धनोल्टी विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला बड़ा रोचक होगा अभी तक इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी मुकाबला मना जा रहा था लेकिन आम आदमी पार्टी की दमदार दस्तक ने मुकाबले को रोचक बना दिया
आम आदमी पार्टी ने धनोल्टी में अपना प्रत्याशी घोषित कर भाजपा और कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना दी है आप ने धनोल्टी की तसीर को भांपते हुए युवा चेहरे पर अपना दांव खेला और निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए अमेन्द्र बिष्ट को चुनावी समर में उतार दिया अमेन्द्र बिष्ट पर दांव लगाते ही धनोल्टी में आम आदमी पार्टी सीधे भाजपा और कांग्रेस के साथ मुकाबले में आ गई है जनसंपर्क अभियान के तहत सकलाना क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के अमेन्द्र बिष्ट को लोगों का भारी समर्थन मिला.
सकलाना पट्टी में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने अमेन्द्र बिष्ट का जबरदस्त स्वागत किया और पार्टी में अपना विश्वास जताया। इस दौरान मरोड़ा पुल, लाभकाण्डे, हटवाल गांव, मटियाणा गांव के ग्रामीणों ने भी आप पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त कर अमेन्द्र बिष्ट को समर्थन दिया सकलाना क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट ने स्थानीय लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी काम करेगी श्री बिष्ट ने बताया कि राज्य में सरकार बनने पर पार्टी प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी, महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये का भत्ता दिया जायेगा, हर बेरोजगार को रोजगार दिया जायेगा, शहीद सैनिकों चाहे वह फौज से हो, पैरामिलिट्री से हो या पुलिस से हो देश सेवा करते अगर शहीद हो गया तो उसके परिवार को एक करोड़ की मदद दी जायेगी प्रत्येक न्याय पंचायत में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा की मजबुत ब्यवस्था की जायेगी
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS