धनोलटी : टिहरी जनपद के विधानसभा धनोल्टी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट का बंटवारा किया गया जिसमें अनेक प्रत्याशियों में टिकट बंटवारे को लेकर मायूसी छाई हैआपको बता दें कि धनोल्टी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री व पूर्व विधायक प्रीतम पंवार को टिकट दिया गया है। जिसको लेकर पूर्व विधायक प्रीतम पंवार के समर्थकों में खुशी की लहर है।वहीं दूसरी ओर धनोल्टी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों व हजारों समर्थकों में बड़ी मायूसी छाई है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। आपको बता दें विगत कई वर्षों से पार्टी के लिए तन्मयता से कार्य कर रहे भारतीय जनता पार्टी में धनोल्टी विधानसभा से पूर्व खेल मंत्री द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित नारायण सिंह राणा, पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़,भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश नौटियाल के साथ साथ डी बी सी अध्यक्ष सुभाष रमोला, साहित हजारों की संख्या में समर्थक बड़े मायूस,हतप्रद स्थिति में नजर आए। जिसमें सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रियाएं दी और कहा कि पार्टी ने किस स्थिति में इनको नजरअंदाज किया वह समझ से परे हैं, इनकी जमीनी पकड़ काफी मजबूत बताते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रति रोष जाहिर किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने और व्यक्त करते हुए बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा पैराशूट से आए प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार को ज्यादा तवज्जो दी है जबकि यह अन्य दिग्गज जमीनी स्तर पर काफी मजबूत माने जाते हैं।इस प्रकार भाजपा मूल के व्यक्तियों का टिकट कटना बड़ा चिंताजनक है, शायद इसका खामियाजा धनोल्टी को न भुगतना पड़े
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS