भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पंजाब की षड्यंत्रकरी
कांग्रेस की राज्य सरकार की गलत नीति के विरोध में किया प्रदर्शन व नारेबाजी
अलीराजपुर| पंजाब की षडयंत्रकारी कांग्रेस की राज्य सरकार की गलत निति के कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के सुरक्षा में जानबुझकर चुक की गई जिसके विरोध में रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने सोरवा नाक चौराहे पर नारेबाजी कर प्रदर्शन व विरोध किया|
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रवकता सूफी रमीज बाबा ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पंजाब की प्रदेश सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की थी वहां प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री जी के ऊपर उग्र होकर हमला होने की आशंका थी, जान को खतरा भी हो सकता था, षड्यंत्र पूर्वक पंजाब सरकार के प्रदर्शनकारियो काफिले ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा का उल्लंघन किया।
षडयंत्रकारी कांग्रेस सरकार की गलत निति के कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के सुरक्षा में जानबुझकर चुक की गई जिसकी अलीराजपुर भाजपा अल्पसंख्यक कांग्रेस के इस रवैय्ये की कडे शब्दो में निंदा करता है।
पंजाब सरकार की अवैधानिक कार्यशैली ने हमारे देश के प्रधानमंत्री के प्रति जो रवैया अपनाया को वह पूरी तरह गलत था। देश की जनता का प्रधानमंत्री के प्रति प्रेम व स्नेह है,
पंजाब सरकार के प्रति देश की जनता में आक्रोश है,सुरक्षा से जो खिलवाड़ हुआ है, वह देश ही नहीं पूरे विश्व स्तर पर पंजाब सरकार ने भारत की छबि को धूमिल एवं कलंकित करने का प्रयास किया है।
हम देश के राष्ट्रपति जी से अनुरोध करते हैं कि पंजाब के मुख्यमंत्री को तत्काल पद से हटा कर कड़ी कार्यवाही कर पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।
धरना पदर्शन कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्य्क्ष गफ्फार खान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इशाक शेख,शाहीद शेख जिला सोसलमिडिया प्रभारी,गुलाम नजीर , आमीर खान तसलीम भुरा भाई कट्ठीवाडा से अल्पसंख्यक कार्यकर्ता उपस्थित थे|
COMMENTS