उज्जवल योजना की अपार सफलता ये है कहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने
जसवां : मंहगे सिलेंडर की वजह से सभी भाई-बहन परम्परागत चुल्हे जलाने के लिए सर पर लकड़कियां ढोने के लिए मजबूर है।
लोगों से मिलकर बातचीत करने पर पता चला की क्यों लोग चूल्हा जलाने को फिर से एकबार मजबूर हो चुके है. लोगों ने बताया की आज गैस के दाम इतने महंगे हो चुके है की सिलेंडर भरवाने के लिए पैसा नहीं है और पैसा इसलिए नहीं है की प्रदेश मे बेरोजगारी इतनी बढ़ चुकी है कंही भी काम नहीं है यंहा तक की दिहाड़ी मजदूरी भी आजकल ज्यादातर बाहर से आये बिहार उप से आये लोगों को मिल रही है. प्रदेश मे कंही भी सही मजदूरी नहीं मिल रही। लोग महंगाई से त्रस्त हो चुके है। लोग अब बदलाव चाहते है और इसलिए कांग्रेस पार्टी को जिताने की बात कर रहे है क्यूंकि कांग्रेस सरकार जबतक थी तो मजदूर को मजदूरी समयानुसार और सम्मानित राशि मिलती थी। लोगों ने सुरेंद्र मनकोटिया को आश्वासन देते हुए कहा की इसबार कांग्रेस पार्टी को ही अपना कीमती बोट देंगे।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा।
(176501)जसवां
COMMENTS