ट्रक चालक की पिटाई कर बदमाशों ने लुटे 20हजार और मोबाइल।
मामला कोतवाली से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित गोपाल गौशाला के पास की है।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर के गौशाला के पास शनिवार की देर रात लगभग 8:00 आधा दर्जन कार सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चालक की पिटाई कर 20हजार नकदी व मोबाइल लूट लिया। घटना रात 8:00 बजे के लगभग बताई जा रही है। रात में ही पुलिस सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के कुशियां सलेमपुर गांव निवासी मोहम्मद अली शेख शनिवार शाम को जलालपुर से रामपुर सीमेंट लोड करने के लिए ट्रक लेकर जा रहा था। रात 8:00 बजे के लगभग वह जैसे ही जलालपुर रोड पर दिलावरपुर गांव स्थित गौशाला के पास पहुंचा था तभी कार सवार बाबतपुर जा रहे अज्ञात बदमाशों ने ट्रक रोक लिया।
ड्राइवर का आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने उसके ट्रक के सामने कार खड़ी कर उसे उतार कर पिटाई की गई और गाड़ी में रखा 20000 नकदी व मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गए । जख्मी हालत में ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर ट्रक को खड़ी कर सड़क बाधित कर दिया जिस पर जाम लग गई तथा राहगीरों द्वारा 112 नंबर डायल पर सूचना दी गई सूचना पाकर 112 नंबर डायल पुलिस पहुंची और घटना की सूचना मड़ियाहूं कोतवाली को दी कोतवाली मड़ियाहूं के द्वारा 108 नंबर एंबुलेंस से पीड़ित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं भेज दिया गया। तथा मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS