देवरिया 24 जनवरीराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में सचिव द्वारा बाल संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी, वन स्टाप सेण्टर केन्द्र संचालक नीतू भारती, मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल, चाइल्ड लाईन से सुनील तिवारी, सी0डब्ल्यू0सी0 सदस्य विवेकानंद मिश्र के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने कहा कि प्रत्येक वर्ष के 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता हैं, जिसका उद्देश्य लड़कियों को सहायता और अलग-अलग तरीके के अवसर प्रदान करना हैं। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम समाज को बेटियों के प्रति जागरूक करना हैं, अभी
कई जगह पर लोगों की सोच बहुत छोटी हैं, ऐसे में कई परिवार हैं जो बेटियों को जन्म नहीं देना चाहतें हैं या तो उन्हें गर्भ में ही मार देते हैं या फिर पैदा होने के बाद भी खुश नहीं होते हैं, इस सोच को हमें समाज से उखाड़ फेंकना हैं। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि बालिकाओं के सामाजिक उत्थान हेतु ग्रामीण स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायें ताकि बालिकाओं के अधिकारों के बारें में, शिक्षा के महत्व के बारें में, स्वास्थ्य या उनके पोषण के बारें में आमजनमानस को जागरूक किया जा सकें। उन्होंने बालिकाओं के अधिकार के बारें में कहा कि स्वतंत्रता और समानता का अधिकार, नारी की गरिमा का अधिकार, घरेलू हिंसा का कानून, दहेज निवारक कानून, नौकरी/स्वव्यवसाय करने का अधिकार, प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार एवं संपत्ति का अधिकार जैसे अनेकों अधिकार प्राप्त हैं।
COMMENTS