धनोलटी - उत्तराखंड की राजनीति में दिन प्रतिदिन गर्माहट बनी हुई है विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं सभी दलों में टिकट के दावेदार सक्रिय हो गए हैं भाजपा में दावेदारों की भरमार है जिसमें टिहरी जनपद के धनोल्टी विधानसभा से युवा नेता वीरेंद्र राणा ने भी दावेदारी ठोक दी है.
जिससे प्रत्याशियों में और ज्यादा सुगबुगाहट हो गई है आपको बता दें कि धनोल्टी विधानसभा में अनेक बड़े-बड़े दिग्गज और भी हैं जो विधानसभा में जमकर दावेदारी कर रहे हैं जिसमें युवाओं के प्रिय नेता वीरेंद्र राणा भी पीछे नहीं है उन्होंने बताया कि मैं 2002 से पार्टी का सक्रिय सिपाही हूँ जिसमें पार्टी द्वारा मुझे 2009 में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, 2012 में जिला उपाध्यक्ष टिहरी गढ़वाल,2015 में जौनपुर मंडल अध्यक्ष,2017 में सहकारी समिति खेड़ा में सरकार द्वारा नामित सदस्य, 2019 में 20 सूत्री कार्यक्रम में ब्लॉक सदस्य,प्रधानमंत्री मन की बात के जिला संयोजक व वर्तमान में टिहरी भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनाया गया वीरेंद्र राणा ने बताया कि विगत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने हेतु पूर्ण तन, मन, धन से सहयोग किया है और क्षेत्र में हमेशा सक्रिय भूमिका रही है भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता को दिलवाने का प्रयास किया है जनता की पसंद से ही मैं एक विधायक का मजबूत एवं प्रबल दावेदार हूँ आपको भरोसा देता हूँ कि पार्टी का निष्ठावान सिपाही होने के नाते पार्टी के नेतृत्व पर पूर्ण निष्ठा रखूंगा और हमेशा पार्टी का सिपाही बना रहूंगा बीरेन्द्र राणा का कहना है कि मेरे द्वारा पार्टी में लगातार मेहनत व कार्य कुशलता को देखते हुये पार्टी हाईकमान मेरे नाम पर जरूर बिचार विमर्श करेगी
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS