*आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिदिन करे 13 बार सूर्य नमस्कार-जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति सोनभद्र*
पतंजलि परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में नियमित योग कक्षा सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र में आज गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया तथा भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे जी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उपस्थित योग साधकों को 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 13 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया तथा नियमित 21 दिन तक सूर्य नमस्कार करने की शपथ भी दिलाई गई ,योग कक्षा को इंस्टिट्यूट के रूप में पंजीकृत कर सभी योग साधकों का पंजीकरण भी हुआ, वरिष्ठ योग साधक अमरेश चंद्र त्रिपाठी जी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी योग साधकों को भजन भी सुनाया गया , पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा सभी उपस्थित योग साधकों से आग्रह किया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित 75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रोजेक्ट में अपनी -अपनी भूमिका निभाते हुए अपने साथ अपने परिवार को एक संस्था के रूप में पंजीकृत कराए तथा परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों को भी पार्टिसिपेट के रूप में सहभागी बनाएं उन्हें भी 21 दिन तक सूर्य नमस्कार के लिए प्रेरित करें, तथा यह भी कहा गया कि जो व्यक्ति लगातार 21 दिन सूर्य नमस्कार करता है तो उसे पतंजलि योगपीठ /भारत सरकार/ अन्य संगठनों की तरफ से प्रमाण पत्र भी उन्हें जारी किया जाएगा, जो लोग 1 जनवरी 2022 से पंजीकरण कराकर नियमित 21 दिन सूर्य नमस्कार किए है उन्हें प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो चुका है, आज के इस मौके पर सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह ,भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी, वरिष्ठ योग साधक दिनेश कुमार श्रीवास्तव ,लक्ष्मी नारायण पांडे, रूप नारायण सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह, राजू सोनी अधिवक्ता गोविंद नारायण सिंह , अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह ,हेमेंद्र द्विवेदी, अनिल कुमार ,नगर युवा प्रभारी सुबोध कुमार मिश्र, शिव कुमार सिंह सहित तमाम योग साधक उपस्थित रहे|
COMMENTS