भोपाल में फ्री फायर गेम्स के चक्कर में 11 वर्षीय छात्र द्वारा फांसी लगाने को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि एमपी में गेम्स का एक्ट लाया जा रहा है। इसका ड्रॉफ्ट तैयार हो गया है जल्द ही मूर्त रूप ले लेगा .....
राजधनी भोपाल में 11 साल के मासूम सूर्यांश ने घर में फांसी लगा ली है। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्चे को मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन जांच में सूर्यांश के फ्री फायर गेम खेलने की आदत की बात सामने आई है। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले पर स्टेशन बजरिया थाने के एसआइ कमलेश रायकवार ने बताया था कि योगेश ओझा शंकराचार्य नगर में रहते हैं. उनके दो बच्चों में सूर्यांश और एक तीन साल की छोटी बेटी है. बुधवार दोपहर में सूर्यांश अपने चचेरे भाई के साथ टीवी देख रहा था. कुछ देर बाद उसका भाई वहां से चला गया, जिसके बाद दोपहर करीब तीन बजे सूर्यांश की दादी कमरे में पहुंची, तो वहां उन्होंने सूर्यांश को फांसी पर लटके देखा. घरवाले उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए. चेकअप करने के बाद डाक्टर ने सूर्यांश को मृत घोषित कर दिया है। बच्चे की आत्महत्या मामले को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। एडिक्शन वाले ऑनलाइन गेम्स को लेकर सरकार कड़ा कदम उठाने जा रही है। इस घटना पर गृहमंत्री ने चिंता जाहिर की है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग को लेकर जल्द ही एमपी में एक्ट लाया जाएगा। एक्ट का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है। इसे प्रदेश में जल्द लागू किया जाएगा।
COMMENTS