सोनभद्र । व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आज अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने व्यापारियों के साथ की। जिसमें जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने व्यापारियों की समस्याओं को रखा ,प्रमुख समस्या नगर पालिका से खसरा रजिस्टर गायब होने की कई बैठकों में चर्चा की गई, इस पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा एफ आर लगाया जा चुका है। लापरवाही से गायब होने की बात बताई गई।
नगर में सर्वे कराया जा चुका है, लेकिन रजिस्टर अभी नहीं बना है। चोरियों की वारदात इस समय बढ़ गई हैं, धर्मशाला चौराहे से कम्हारी तक रात्रि में आने जाने वालों की गाड़ियां रोक कर छिनती लूट जैसी घटनाएं हो रही है, इस पर लगाम कस आ जाए। ओवर ब्रिज के ऊपर लाइटिंग की जाए जिससे कि घटना दुर्घटना से बचा जा सके अंधेरे का लाभ लेकर कई बार घटनाएं घटित हो चुके हैं रेणुकूट व्यापार मंडल से सुरेश ओझा ने कहा की सब्जी मंडी के लिए हिंडालको से वार्ता कर एक जगह प्रस्तावित की जाए यदि परमानेंट न दे सकें तो बुधवार और रविवार को अवश्य सब्जी वालों को जगा दिया जाए ट्रक एसोसिएशन से लोगों ने कहा कि ओवरब्रिज के बाद मोटर की मरम्मत करने की दुकानें हैं जहां सड़कों पर गाड़ियां बनती रहती है उन गाड़ियों का चालान ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा किया जाता है चेकिंग हम लोगों के व्यवसाय पर उसका असर पड़ रहा है इस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहां की इसका निस्तारण शीघ्र करेंगे अगली बैठक तक के लिए बैठक स्थगित की गई इस बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार पृथ्वी मंडल जिलाध्यक्ष रतन लाल गढ़ जिला महामंत्री विमल अग्रवाल मोहनलाल केसरी मिठाई लाल सोनी नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा विष्णु बरनवाल राधेश्याम पंखा अजय सिंह भंडारी गुल्लू भंडारी राजेश बंसल रमेश जयसवाल राजेश गुप्ता संदीप सिंह चंदेल आदि व्यापारी इस बैठक में उपस्थित रहे।
COMMENTS