सोनभद्र।जोन चेयरपर्सन लायन दया सिंह द्वारा द्वितीय जोन मीटिंग होटल में किया गया ।जिसमें लायन्स क्लब राबर्ट्सगंज, लायंस क्लब कैमूर के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष ने भाग लिया ।
कैमूर के अध्यक्ष अनिल सिंह, सचिव मिथिलेश सिंह व कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, लायन्स क्लब राबर्ट्सगंज के अध्यक्ष किशोरी सिंह व सचिव विमल अग्रवाल ने हिस्सा लिया। जिसमें लायन जोन चेयरपर्सन दया सिंह ने सदस्य वृद्धि पर जोर दिया और कहां के अधिक से अधिक सदस्य बढ़ाएं,लेकिन ऐसे सदस्य जोड़े जो लायन्सवाद में विश्वास कर सेवा कार्य करने के इच्छुक हो। समय पर ड्यूज दें।लायंस इंटरनेशनल द्वारा व मंडल द्वारा जो भी कार्य दिए गए हैं, उसे पूरा करें। डायबिटीज कैंप लगाएं, नेत्र जांच शिविर में ऑपरेशन कैंप लगाएं, वृक्षारोपण करें, और विभिन्न प्रकार के जो भी सेवा कार्य जैसे हंगर आदि का आयोजन करें । सभी ने एक स्वर में जोन चेयरपर्सन को आश्वासन दिया कि हम उनके द्वारा बताए गए कार्यों को पूरा करेंगे।
COMMENTS